गढ़वा : जिले से बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां मंगलवार की रात गढ़वा थाना के सामने हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान मझिआंव थाना क्षेत्र के चंदना निवासी सूरज कुमार एवं विवेक कुमार के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि दोनों युवक रात्रि के समय बाजार से सामान लेने जा रहे थे। इसी दौरान गढ़वा थाना के सामने उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को उठाकर गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।