लातेहार : गुरुवार को खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखंड सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों तक पहुँचाने तथा धान अधिप्राप्ति योजना के अंतर्गत किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर से चार जागरूकता रथों को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि जागरूकता रथों के माध्यम से जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों में जाकर किसानों एवं लाभुकों को धान अधिप्राप्ति से संबंधित प्रक्रिया, पंजीकरण, न्यूनतम समर्थन मूल्य, भुगतान व्यवस्था सहित विभाग द्वारा संचालित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस), राशन कार्ड वितरण, खाद्य सुरक्षा योजना, उपभोक्ता अधिकार एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जागरूकता अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करते हुए अधिक से अधिक किसानों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
आगे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 27 धान अधिप्राप्ति केंद्र (लैम्पस) स्थापित किए गए हैं। सभी केन्द्रों पर निर्धारित मापदंडों के अनुरूप धान की अधिप्राप्ति की जा रही है।
इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2450 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। भुगतान एकमुश्त एवं समयबद्ध तरीके से किया जा रहा है। उपायुक्त ने जिले के किसानों से अपील की है कि वे बिचौलियों से दूर रहते हुए अधिकृत धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर ही अपने धान की बिक्री करें, ताकि किसानों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य का लाभ मिल सके।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रवण राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन , अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।