मेदिनीनगर : झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन (जेजेए) पलामू इकाई के तत्वावधान में गुरुवार को छतरपुर के वरिष्ठ पत्रकार अरुण सिंह के आकस्मिक निधन पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा का आयोजन सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय परिसर में किया गया, जहां जिले के विभिन्न प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

शोकसभा की अध्यक्षता झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पलामू जिला अध्यक्ष नितेश तिवारी ने की। इस अवसर पर पलामू के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी (डीपीआरओ) डॉ. असीम कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संगठन से जुड़े दो दर्जन से अधिक पत्रकारों ने हिस्सा लिया। शोकसभा की शुरुआत दिवंगत पत्रकार अरुण सिंह के पत्रकारिता जीवन को लेकर चर्चा हुई।

जिसके पश्चात सभी उपस्थित पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर पलामू डीपीआरओ डॉ. असीम कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अरुण सिंह एक मृदुभाषी, सरल और संवेदनशील पत्रकार थे। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है।

वे हमेशा सकारात्मक सोच के साथ खबरों को प्रस्तुत करते थे और समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी साफ झलकती थी। उनका असमय जाना न केवल पत्रकारिता जगत बल्कि पूरे समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। वहीं झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पलामू जिला अध्यक्ष नितेश तिवारी ने कहा कि अरुण सिंह एक अनुभवी और कर्मठ पत्रकार थे। उनके साथ काम करने का अनुभव हमेशा यादगार रहेगा।

वे पत्रकारिता के मूल्यों और नैतिकता को सर्वोपरि रखते थे। युवा पत्रकारों के लिए वे एक मार्गदर्शक की तरह थे, जिनसे सीखने को हमेशा बहुत कुछ मिलता था। उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए एक बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है। शोकसभा में उपस्थित अन्य पत्रकारों ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि अरुण सिंह जमीन से जुड़े पत्रकार थे।

वे आम लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते थे और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे। उनका व्यवहार हमेशा सहयोगात्मक रहा और वे हर किसी की मदद के लिए तत्पर रहते थे। अंत में झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन पलामू इकाई की ओर से दिवंगत पत्रकार अरुण सिंह के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई तथा ईश्वर से प्रार्थना की गई कि वे इस कठिन समय में परिवार को संबल प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

ये रहे उपस्थित :

मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, संगरक्षक प्रफुल गिरी, कोषाध्यक्ष खुशी ठाकुर, प्रिंस शुक्ला, दीपक तिवारी, रवि भारती, निरंजन सिन्हा, मोहित सिंह, सौरव कुमार, चंदन कुमार, मुकेश कुमार, कृष्णा कुमार, सतीश मेहता, मनीष तिवारी सहित अन्य पत्रकार मौजूद थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *