मेदिनीनगर : शनिवार को शहर में स्थित संत मरियम स्कूल के आवासीय परिसर में आगामी शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव एवं संचालन स्कूल के प्रिंसिपल कुमार आदर्श ने किया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने बताया कि संत मरियम स्कूल में बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए कजरी विद्यालय परिसर में उच्चस्तरीय शैक्षणिक एवं आवासीय सुविधाएं विकसित की गई हैं। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के लिए सुसज्जित स्मार्ट क्लासरूम, हाईटेक डिजिटल लाइब्रेरी, अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, पौष्टिक एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन व्यवस्था, सुरक्षित आवासीय सुविधा तथा अध्ययन के लिए स्वच्छ एवं शांत वातावरण उपलब्ध कराया गया है।

शैक्षणिक वातावरण एवं भविष्य की योजनाओं की दी गई जानकारी :

विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 24 घंटे निगरानी व्यवस्था भी की गई है। इसके साथ ही अंतरिक्ष ज्ञान केंद्र के तत्वावधान में विद्यार्थियों को आधुनिक विज्ञान एवं तकनीक से जोड़ने के लिए कई नई पहल की जा रही हैं। वहीं संचालित स्कॉलरशिप कार्यक्रम के तहत वर्तमान शैक्षणिक सत्र में दर्जनों मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति राशि प्रदान की गई है, ताकि प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहन मिल सके और कोई भी छात्र आर्थिक कारणों से शिक्षा से वंचित न रह जाए। प्रेस वार्ता में विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण एवं भविष्य की योजनाओं की भी जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *