गढ़वा : REC Limited के CMD सह नीति आयोग, भारत सरकार के गढ़वा जिला प्रभारी जितेन्द्र श्रीवास्तव अपने दो दिवसीय दौरे पर 19 दिसंबर को गढ़वा पहुंचे। परिसदन भवन आगमन पर उपायुक्त दिनेश यादव एवं उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा ने उनका स्वागत किया। इसके पश्चात परिसदन भवन के सभागार में देर रात्रि जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की अद्यतन प्रगति को लेकर विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में नीति आयोग के 49 प्रमुख इंडिकेटरों के अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पशुपालन, सहकारिता, सड़क निर्माण, सिंचाई, समाज कल्याण, पेयजल सहित अन्य विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई। इसमें गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व देखभाल, पूर्ण टीकाकरण, पोषण, मधुमेह व उच्च रक्तचाप की जांच, सॉयल हेल्थ कार्ड, बीज वितरण, पशु टीकाकरण, केसीसी, बच्चों में कुपोषण, स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड, स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष चर्चा हुई।

लो-परफॉर्मिंग इंडिकेटरों पर विशेष ध्यान देने और नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में सुधार के निर्देश

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन जे.एफ. कैनेडी को लो-परफॉर्मिंग इंडिकेटरों पर विशेष ध्यान देने और नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में सुधार के निर्देश दिए गए। शिक्षा विभाग की समीक्षा में विद्यालयों में उपस्थिति, पाठ्यपुस्तक वितरण, स्मार्ट क्लास और आधारभूत सुविधाओं को और मजबूत करने पर जोर दिया गया। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए सॉयल हेल्थ कार्ड, माइक्रो एवं डीप इरिगेशन, फसल बीमा, पीएम कुसुम एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए।

ग्रामीण सड़कों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से शहरों से जोड़ने पर बल

बैठक में पीएम किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान भारत, जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बीमा, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत अभियान एवं आकांक्षी जिला कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई। जल जीवन मिशन के तहत स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को जोड़ने तथा पंचायत स्तर पर वेस्ट मैनेजमेंट संरचना विकसित करने का निर्देश दिया गया। सड़क निर्माण की समीक्षा में ग्रामीण सड़कों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से शहरों से जोड़ने पर बल दिया गया।

ये रहे उपस्थित :

बैठक में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, सिविल सर्जन जे.एफ. कैनेडी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन, मत्स्य, गव्य विकास, सहकारिता, कौशल पदाधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *