#livepalamunews.com/मेदिनीनगर : हाल ही में बांग्लादेश में एक हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की नृशंस हत्या की घटना से लोगों में गहरा आक्रोश और शोक व्याप्त है। इस हृदयविदारक घटना के विरोध में मंगलवार को पंचमुहान चौक पर समाजसेवियों द्वारा शोकसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व समाजसेवी पिंटू गुप्ता उर्फ प्रभात गुप्ता एवं मुकेश गुप्ता ने किया। शोकसभा के दौरान उपस्थित लोगों ने मृतक दीपू चंद्र दास की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। कार्यक्रम में वक्ताओं ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे अमानवीय और निंदनीय बताया। इस अवसर पर समाजसेवी मुकेश गुप्ता ने कहा कि बांग्लादेश में एक हिंदू युवक के साथ अत्यंत क्रूरता की गई, जो मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में भारत सरकार को अविलंब संज्ञान लेते हुए सख्त कदम उठाने चाहिए।
उन्होंने प्रधानमंत्री से इस गंभीर विषय पर हस्तक्षेप की अपील की। वहीं समाजसेवी प्रभात गुप्ता ने कहा कि दीपू चंद्र दास की जिस प्रकार से हत्या की गई है, वह किसी भी सभ्य समाज के लिए असहनीय है। उन्होंने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पूर्व भी बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार की घटनाएं सामने आती रही हैं। इस बार घटना को खुलेआम अंजाम दिया गया, जिसने सारी सीमाएं पार कर दी हैं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की आज़ादी में भारत का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और भारत हमेशा पड़ोसी देश की मदद करता आया है, बावजूद इसके वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ अन्याय होना अत्यंत चिंताजनक है। उन्होंने सनातन समाज से एकजुट होने की अपील भी की।शोकसभा में कमल कुमार चंद्रवंशी, दिलीप सोनी, दीपू सोनी, बसंत अग्रवाल, रोहित गुप्ता सहित कई समाजसेवी उपस्थित रहे।