लाइव पलामू न्यूज/गुमला: बुधवार को जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एरोड्रम पुल के पास हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि उसके बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर किया गया है। वहीं, बेटे के साले को भी चोटें आई हैं। मृतक की पहचान करौंदा निवासी विश्राम महली (60वर्ष)के रुप में हुई है। वहीं घायल राजू महली व उसका साला राजीव महली है।
बताया जा रहा कि विश्राम महली (60वर्ष), उनके बेटे राजू महली और राजीव महली बाइक से सदर अस्पताल जा रहे थें। जहां विश्राम का एक अन्य बेटा भर्ती है। इसी क्रम में एरोड्रम पुल के पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें रौंद दिया। इससे विश्राम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजू का पैर टूट गया व सिर पर गंभीर चोट आई है। वहीं राजू के साले राजीव को मामूली चोट आई है। घटना कु की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां राजू की गंभीर हालत को देख चिकित्सकों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।