लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री टी०बी० मुक्त भारत अभियान के तहत एक दिवसीय सेन्सेटाइजेशन प्रोगाम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में पंचायती राज अन्तर्गत उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत अपने अपने क्षेत्र के सभी पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने हेतु शपथ दिलाया गया तथा उन्हे सेंसेटाईज किया गया। साथ ही साथ जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ० शोभना टोप्पो द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों को पंचायत को टी० बी० मुक्त करने में सहयोग करने की अपील की गई। उन्होंने बताया कि जिले के टीबी मुक्त प्रथम पंचायत को उपहार स्वरूप प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय वर्ष उपहार स्वरूप राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की गोल्डेन रंग तथा सिल्वर रंग एवं कांस्य रंग की प्रतिमा दी जाएगी। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक आईटीडीए विंदेश्वरी ततमा, जिला परिषद् अध्यक्षा पुनम देवी, जिला परिषद उपाध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधि, टी०वी० विभाग के कर्मी आदि मौजूद थें।