लाइव पलामू न्यूज/रांची: सूबे के स्वास्थय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का कथित अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद झारखंड की राजनीति में भूचाल सा आ गया है। लगातार विधायकों का हमला मंत्री व सरकार पर जारी है। मामले में शुरू से ही सांसद निशिकांत दुबे और विधायक सरयू राय काफी मुखर रहे हैं। सोमवार देर शाम सरयू राय के एक ट्वीट ने सियासी हलचल और भी तेज कर दी है। दरअसल, मंत्री के साथ वीडियो कॉल पर महिला को लेकर अब तक सस्पेंस बना हुआ था। लेकिन विधायक सरयू राय ने ट्वीट कर सारे सस्पेंस को खत्म कर दिया है। सरयू राय के ट्वीट के अनुसार माननीय स्वास्थ्य मंत्री झारखंड का गत 17 अप्रैल को आधी रात में जिस महिला के साथ अश्लील प्रेमालाप करते हुए वीडियो वायरल हुआ है उसे सुरक्षा दे जमशेदपुर पुलिस।
लड़की जमशेदपुर के एक फ़र्नीचर हाउस में काम करती है। जिसके मालिक बन्ना जी के साथ समाजवादी पार्टी में थे। फ़िलहाल वे भाजपा में हैं। अश्लील वीडियो चैट मामले में जमशेदपुर पुलिस स्वतः सज्ञान लेकर FIR दर्ज करे। मंत्री को मुख्य अभियुक्त बनाकर , उनसे लड़की के बारे में पूछताछ करे। मंत्री का वह मोबाइल जब्त करे जिससे चैट हो रहा है और उस मोबाइल को भी बरामद करे जिसपर दूसरी ओर स्क्रीन रिकॉर्डिंग की जा रही है। विधायक सरयू राय के इस ट्वीट से पता चल रहा है कि वीडियो भले ही 23 अप्रैल को वायरल हुआ, लेकिन ये वीडियो है 17 अप्रैल का। सरयू राय ने इस मामले को लेकर जमशेदपुर SSP को पत्र भी लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा आधी रात में एक महिला के साथ किए गये अश्लील प्रेमालाप, जिसका वीडियो वायरल हुआ है, के विरूद्ध साइबर एक्ट के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जाँच करें और मामले में आवश्यक कार्रवाई करें।
गौरतलब है कि जब से यह मामला सामने आया है, तब से सरयू राय लगातार ट्वीटर पर सक्रिय हैं। वो लगातार ट्वीट कर बन्ना गुप्ता और कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने वीडियो आने के तुरंत बाद ट्वीट कर लिखा था कि यह तो बस एक झांकी है, पूरा पिक्चर बाक़ी है. इस एक एपिसोड के बाद क़तार में कई खंड एपिसोड संभावित हो सकते हैं। उसी ट्वीट के कुछ देर बाद उन्होंने ये भी लिखा था कि कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे जी के अनुसार @HemantSorenJMM सरकार के सभी कांग्रेसी मंत्री अच्छा काम कर रहे हैं। अच्छा काम की झांकी है यह ! हो सकता है पूरी पिक्चर अभी बाक़ी हो।