लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: रविवार को IRB–2 के जवान मनदीप दुबे (पिता–दीनबंधु दुबे) का शव उनके पैतृक गांव पूर्वडीहा में संदिग्ध हालत में मिला। इस बाबत परिजनों ने बताया कि मंदीप रात्रि में भोजन कर सोने चले गए थें। अहले सुबह उनका शव संदिग्ध स्थिति में अपने आवास के निकट ही एक विद्यालय के पास पाया गया। फिलहाल वह गुमला में कार्यरत थे और 4 मई से 9 मई तक की विभागीय छुट्टी लेकर घर आए थे।
पुलिस ने उनके शव के पोस्टमार्टम के लिए MMCH भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। इस बाबत थाना प्रभारी उदय कुमार ने बताया कि मौके से जवान की बाइक भी बरामद की गई है। जवान अपने सिर के नीचे अपनी शर्ट को मोड़ के रखा हुआ था। दूसरी ओर मृतक जवान को पलामू पुलिस लाइन में सलामी दी गई। वहीं इस घटना की सूचना पर पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी एवं मेदिनीनगर निगम महापौर पद के प्रत्याशी धनंजय त्रिपाठी ने उनके आवास पर पहुंचे वशोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी