लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: शनिवार को स्थानीय थाना रोड मेदिनीनगर स्थित मोती कॉम्लेक्स में मुंद्रिका साव ज्वेलर्स के नये प्रतिष्ठान का उद्घाटन प्रथम उपमहापौर राकेश कुमार सिंह ( मंगल सिंह) ने किया। इस अवसर पर प्रथम उपमहापौर ने प्रतिष्ठान के संचालनकर्ता को बधाई और शुभकामनाएं दी। मौके पर अजय वर्मा ,सन्नी वर्मा, राजकुमार वर्मन, बाबू चन्द्रवंशी, दीपू , निकी कुमार, विकी कुमार, पवन कुमार, राहुल कुमार, किशोर सिन्हा ,विकास, श्रवण सहित कई गणमान्य लोग व काफी संख्या में लोग मौजूद थें। मौके पर उपमहापौर ने कहा कि लगातार मेदिनीनगर में नए प्रतिष्ठान खुलने से शहर के लोगों को अब किसी दूसरे शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती। सभी सुविधाएं अब हमारे नगर निगम मेदिनीनगर के अंदर ही उपलब्ध हैं। इसके साथ ही नए प्रतिष्ठान खुलने से लोगो को रोजगार भी मिल रहा है जो कि एक अच्छी बात है।