लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा: एसपी दीपक पांडे के निर्देशानुसार
एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत रंका थाना प्रभारी प्रवीण कुमार की अगुवाई में पुलिस ने पाल्हे गांव स्थित भलपहरी में गांजा की खेती को नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई में रंका थाना के एसआई राजेश कुमार झा और सशस्त्र बल के जवानों ने भाग लिया और पांच डिसमिल जमीन में फैली गांजा की फसल को नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई से अवैध रूप से नशे के कारोबार करने वालों में दहशत है।