लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: जिले से दर्दनाक व हैरान करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, शनिवार की शाम तकरीबन चार बजे हिसरी पेट्रोल पंप के समीप एक अज्ञात बोलेरो वाहन ने स्कूटी सवार दो युवकों को धक्का मार गिरा दिया था। इतना ही नहीं इसके बाद दुबारा वाहन को रिवर्स कर फिर से धक्का मारा। जिससे दोनों स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थें। दोनों की पहचान संजय गंझू और बबलु उरांव के रूप में हुई थी।
घटना के बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां डॉक्टरों ने बबलू को मृत घोषित कर दिया था। वहीं संजय को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया था। इधर रविवार को ग्रामीण चंदवा में हिसरी पेट्रोल पंप के पास बबलू का शव लेकर पहुंचे और रोड जाम कर दिया। करीबन दो घंटे तक यहां जाम रहा।
ग्रामीणों का कहना था कि यह दुर्घटना नहीं इरादतन हत्या है। वे मामले का उद्भेदन तथा मुआवजे की मांग कर रहे थें। इधर जाम की सूचना पर थाना प्रभारी व अंचल अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से बात कर जाम हटवाया। जिसके बाद आवागमन शुरू हो सका।