लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: जिले से बेहद दुखद खबर सामने आई है। जहां उत्पाद सिपाही के दौड़ में एक और युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान दीपक कुमार पासवान (25वर्ष) पांडु थाना क्षेत्र के वृद्धखैरा निवासी के रूप में हुई है। इस संबंध में सोमवार को दीपक के भाई नंदकिशोर पासवान ने बताया कि 28 अगस्त 2024 को सुबह 10 से 11 बजे की बीच चियांकी हवाई अड्डा में दीपक की दौड़ थी। दीपक ने 9 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर ली थी।
वहीं दसवें किलोमीटर पूरी करने के क्रम में वह बेहोश हो गया और गिर गया। जिसके बाद दीपक को सदर अस्पताल डाल्टनगंज में भर्ती कराया गया। उन्हें जैसे ही यह सूचना मिली तो उन्होंने उसे सदर अस्पताल से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो दिनों के इलाज के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ तो दीपक को 30 अगस्त को रांची के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान सोमवार,2 सितंबर को दीपक की मौत हो गई।