लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: सोमवार को उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ में शामिल पांडू के वृद्धखैरा निवासी दीपक कुमार पासवान (25) की मौत रांची के मेदांता में इलाज के दौरान हो गई। जिसके बाद सोमवार शाम को रांची से उनका शव डाल्टनगंज पहुंचा। जिसके बाद अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास के छात्र सड़क पर उतर आए एवं मृतक के परिजनों को 20 लाख का मुआवजा एवं भाई को सरकारी नौकरी की मांग को लेकर रेड़मा चौक जाम कर दिया।

इस दौरान झारखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गयी। वहीं चौक पर लगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पोस्टर भी फाड़ दिया गया। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम लगा हुआ था। बता दें कि 28 अगस्त को दीपक दौड़ में शामिल हुए थें। उन्होंने 9 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर ली थी। वहीं दसवें किलोमीटर की दूरी पूरी करने के दौरान वे बेहोश हुए।

जहां से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां से उन्हें मेदिनीनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उन्हें रांची ले जाया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

इधर जाम कर्ता डीसी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हैं। इधर, सीओ अमरदीप बलहोत्रा मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने के प्रयास में जुटे हैं। पुलिस भी मौके पर मुस्तैद है। बताते चलें कि दीपक साइंटिस्ट की परीक्षा पास कर चुका था। उसका स्किल टेस्ट होना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *