लाइव पलामू न्यूज: इन दिनों राज्य के विभिन्न जिलों में उत्पाद विभाग सिपाही बहाली दौड़ आयोजित की जा रही है। जिसमें अब तक अभ्यर्थियों की मौत की खबरें सामने आती रही है। वहीं अब एक सिपाही की मौत की खबर सामने आई है। दरअसल रविवार रात में पलामू के चियांकी हवाई अड्डा में ड्यूटी के बाद कैंप में लातेहार जिला पुलिस बल के आरक्षी 42 वर्षीय अजीत कुजूर की मौत हो गई। घटना की सूचना पर सोमवार को पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम करवाकर उसे लातेहार पुलिस बल को सौंप दिया।

बता दें कि अजीत कुजूर गुमला के भरनो सिक्की थाना क्षेत्र के शनशेर गांव के निवासी थें। फिलहाल वह लातेहार में पोस्टेड थें। इस संबंध में लातेहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के सचिव जितेंद्र यादव ने बताया कि डीआईजी के आदेशानुसार लातेहार पुलिस लाइन में पोस्टेड आरक्षी अजीत कुजूर को चियांकी हवाई अड्डा में उत्पाद विभाग सिपाही बहाली दौड़ में ड्यूटी पर लगाया गया था। रविवार को वह ड्यूटी के बाद कैंप में गया। जहां रात में उसे वोमिटिंग होने लगा। जिससे बाद डॉक्टर के परामर्श के बाद उसने दवा लिया और सो गया। जब सुबह लोगों ने उसे उठाया तो मृत पाया।

जिसके बाद मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारी एवं परिजनों को दी गई। इधर घटना की सूचना पर पलामू पुलिस मेंस एसोसिएशन एवं लातेहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के लोग मौके पर पहुंचे व शव का पोस्टमार्टम कराकर शव लातेहार ले जाया गया। लातेहार पुलिस स्टेडियम में शोक सभा एवं गार्ड ऑफ ऑनर के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी छोड़ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *