लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: जिले से बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने एक गूंगी महिला के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने में आवेदन दिया है। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है। घटना रेहला थाना क्षेत्र की है। जो कि रविवार को घटित हुई थी। इस संबंध में एसडीपीओ राकेश सिंह ने बताया कि पीड़िता ने गांव के युवक के विरुद्ध आवेदन दिया है। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
दरअसल, पीड़िता (26 वर्ष गूंगी महिला) मवेशी चराने गयी थी। इसी दौरान उसे अकेला देख गांव के ही एक युवक उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद पीड़िता ने घर लौटकर इशारों में परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिससे आक्रोशित परिजनों ने आरोपी युवक की जमकर धुनाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से वह घायल हो गया।