लाइव पलामू न्यूज़: रांची पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दरअसल, पुलिस ने जेएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तारी बिहार से की गई है। बताते चलें कि 29 जनवरी को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के पेपर लीक मामले में नामकुम थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया था।
अनुसंधान के क्रम में मिले सबूत के अनुसार बीरेंद्र कुमार शर्मा और संकेश कुमार गौंड को बिहार से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान पेपर लीक मामले में दोनों की संलिप्तता पाई गई है। वहीं अभियुक्तों के पास से जब्त मोबाइल फोन से स्नातक स्तरीय परीक्षा से संबंधित परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड और व्हाट्सएप चैट भी पाया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से कई परीक्षार्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र और मार्कशीट भी बरामद हुए हैं।