लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: शुक्रवार को नदी में नहाते समय रील बनाने के क्रम में एक नाबालिग नदी की तेज धारा में बह गया। इधर घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नाबालिग की तलाश में जुटी है। घटना मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के कोयल नदी के किनारे की है। नाबालिग मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के घास पट्टी निवासी है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम नाबालिग अपने दोस्त के साथ कोयल नदी में नहाने गया था।
इसी दौरान नहाते समय वह अपने दोस्त से वीडियो बनवा रहा था। अचानक नदी की तेज धारा में वह बह गया। वहीं वीडियो बना रहे दोस्त ने उसे बचाने की कोशिश भी की लेकिन वह असफल रहा। जिसके बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर इलाके में गश्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंची।
वहीं घटना की सूचना पर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, टीओपी 1 प्रभारी इंद्रदेव पासवान के नेतृत्व में तटवर्ती इलाके में अभियान चलाया जा रहा है। दोस्त ने पुलिस को बताया कि उसे नहाने से रोका जा रहा था, लेकिन वह नहीं माना और तेज धारा में चला गया. घटना के तुरंत बाद परिजनों को बुलाया गया और अन्य लोगों को भी सूचना दी गई।