लाइव पलामू न्यूज़/मेदिनीनगर: जेएसओयू रांची द्वारा विभिन्न सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एवं पीजी डिप्लोमा के 31 कोर्सों के लिए पलामू, गढ़वा एवं लातेहार का परीक्षा केंद्र मानवदेवी डेडीकेटेड इंटर कॉलेज पर शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न हुआ। जेएसओयू रांची के ऑब्जर्वर ने बताया कि रेगुलर कोर्स के तर्ज पर ही ओपन यूनिवर्सिटी के परीक्षार्थी मानवदेवी डेडीकेटेड इंटर कॉलेज में परीक्षा केंद्र पर लिखित एवं प्रैक्टिकल परीक्षा दे रहे हैं।

केंद्र अधीक्षक डॉक्टर श्वेता कुमारी ने बताया कि शिक्षकों की निगरानी में सभी परीक्षा लिए जा रहे हैं। परंतु अमानत एवं सर्विंग के विद्यार्थी प्रैक्टिकल परीक्षा रांची जाकर अपने निर्धारित समय पर देंगे। यहां ऑनलाइन एवं ऑफलाइन क्लास की सुविधा है। बता दें कि जेएसओयू में नामांकन लेने वाले विद्यार्थी ओपन यूनिवर्सिटी रांची द्वारा ऑनलाइन क्लास एवं स्टडी सेंटर द्वारा ऑफलाइन क्लास कर सकते हैं।

साथ ही विषय विशेषज्ञों द्वारा बेहतरीन डिजाइन किया हुआ स्टडी मैटेरियल यूनिवर्सिटी द्वारा प्रदान किया जाता है। इसमें रेगुलर कोर्स के विद्यार्थी, नौकरी पेसा लोग और घर बैठे महिलाएं अपने कीमती समय का सदुपयोग कर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। 10वीं और 12वीं कोर्स की मान्यता यहां मिल चुकी है और अगले सत्र से नामांकन प्रारंभ होगा।

यहां जल्द ही बीसीए, एमसीए बीजेएमसी, एमजेएमसी और बीएड में भी नामांकन लिया जाएगा। यह सभी कोर्स प्रक्रिया में है। सभी कोर्स में ई कल्याण झारखंड सरकार द्वारा शत प्रतिशत स्कॉलरशिप की सुविधा प्राप्त है। जिससे कम खर्चे में अपने घर पर रहकर मानक सर्टिफिकेट और डिग्री हासिल कर सकते हैं। मानव देवी डेडीकेटेड इंटर कॉलेज में बीबीए और एमकॉम में नामांकन प्रारंभ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *