लाइव पलामू न्यूज/रांची: पंचायत वेब सीरीज तो सभी ने देखी ही होगी। उसमें एक दृश्य आता है जिसमें नये सचिव का प्रभार ग्रहण करने के लिए अभिनेता कार्यालय का ताला तोड़ने का प्रयास करते हैं। हालांकि वह मात्र मनोरंजन के लिए था और चर्चा का विषय यह नहीं है। फिलहाल तो सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सीओ साहब ने प्रभार ग्रहण करने के लिए कार्यालय का ताला तोड़ा और प्रभार ग्रहण किया। मामला नामकुम का है।
जहां शनिवार को नामकुम के नये सीओ ने राम प्रवेश कुमार ने कार्यालय का ताला तोड़ कर प्रभार ग्रहण कर किया। जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं घटना का वीडियो भी वायरल है। इस संबंध में नये सीओ ने बताया कि यहां से स्थानांतरित सीओ प्रभात भूषण ने दोपहर 2:00 बजे तक प्रभार देने की बात कही थी। लेकिन वे नहीं पहुंचे। इस कारण दोपहर के करीब 2:30 बजे उन्होंने उपस्थित कर्मी को ताला तोड़ने का आदेश दिया।
कर्मी ने पत्थर की सहायता से ताला तोड़ा। जिसके बाद राम प्रवेश कुमार ने सीओ का प्रभार ग्रहण किया। अब ताला तोड़ कर प्रभार लेने के मामले को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने गंभीरता से लेते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी को स्थल जांच कर 24 घंटे के अंदर दोषी पदाधिकारियों व कर्मियों को चिह्नित करते हुए रिपोर्ट मांगी है। उल्लेखनीय है कि 27 सितंबर की शाम अंचल अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग हुई थी। इसके तहत राम प्रवेश कुमार को कोडरमा सदर के अंचल अधिकारी से रांची के नामकुम सीओ के रूप में पोस्टिंग मिली थी। वहीं, नामकुम अंचल अधिकारी प्रभात भूषण सिंह का तबादला मारगोमुंडा देवघर के सीओ के रूप में किया गया था।
अंचल कार्यालय का ताला तोड़ने से पहले मैंने उपायुक्त को जानकारी देते हुए प्रभार ग्रहण करने की अनुमति ले ली थी।
राम प्रवेश कुमार, नामकुम अंचल
वहीं घटना के कुछ देर बाद ही स्थानांतरित सीओ प्रभात भूषण सिंह कार्यालय पहुंचे। उन्होंने घटना के संबंध में कहा : मेरे चार्ज सौंपने से पहले ही नये सीओ ने ताला तोड़कर प्रभार ले लिया है। उनके इस कदम से स्तब्ध हूं।
प्रभात भूषण, स्थानांतरित सीओ