लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा: वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार सोमवार को खरौधी मोड़ पर एंटी क्राइम के तहत पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया। जिसका नेतृत्व एसआई प्रदीप उरांव ने किया। इस दौरान पुलिस ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों को रोककर उनकी डिक्की और हेलमेट की जांच की। जिन मोटरसाइकिल चालकों के पास हेलमेट नहीं था, उन्हें हेलमेट पहनकर चलने का सख्त निर्देश दिया गया। इसके साथ ही चारपहिया वाहनों की भी सघन जांच की गई, जिसमें वाहनों की डिक्की और जरूरी दस्तावेजों को चेक किया गया।