लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दरअसल बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मनिका थाना क्षेत्र से एक साथ 6 उग्रवादियों को धर दबोचा है। वहीं उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चार AK-47, 1 देसी कट्टा,जिन्दा कारतूस,6 मोबाइल और 4 नक्सली वर्दी भी बरामद किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान अनिल यादव, सागर यादव, अखिलेश यादव, मिथिलेश यादव, शिवनंदन यादव और जावेद अंसारी के रूप में हुई है।
इस संबंध में बरवाडीह प्रक्षेत्र के एसडीपीओ वैंकटेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधियों का जमावड़ा लगा है जो बड़े वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। जिसके आलोक में टीम गठित कर इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इसी दौरान जुंगूर गांव के एक मकान से 6 लोगों को पकड़ा गया। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अनिल यादव की पलामू पुलिस को तलाश थी। हालांकि गिरफ्तार उग्रवादी किस प्रतिबंधित संगठन से जुड़े हैं इसका पता नहीं चल पाया है।
