लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: शनिवार को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन ने समहरणालय परिसर स्थित विभिन्न कोषांगों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव संबंधित सभी कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा आम चुनाव के कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूरी निष्ठा एवं तत्परता से गंभीरतापूर्वक अपने कार्यों का निष्पादन करें। उन्होंने कर्मचारियों कोज्ञकार्यालय में ज्यादा भीड़ नहीं लगाने का भी आदेश दिया।
