लाइव पलामू न्यूज: शुक्रवार, 6 दिसंबर को छात्रों के समर्थन में शामिल हुए शिक्षक खान सर को बिहार पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्हें गर्दनीबाग थाने में रखा गया है। प्रदर्शन में खान सर के साथ मौजूद गुरु रहमान और छात्र नेता दिलीप को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस बीच, बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने साफ किया कि 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, हम 71वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू करने पर विचार कर रहे हैं। अभ्यर्थी अफवाहों पर ध्यान न दें।

क्या है मामला:-

शुक्रवार को बीपीएससी 70वीं की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में पटना के बेली रोड से लेकर गर्दनीबाग इलाके में अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन के विरोध में चेयरमैन से मिलने बिहार लोक सेवा आयोग कार्यालय(पटना) जा रहे थे।

इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को रोक दिया। जिसके बाद खूब बवाल मचा। अभ्यर्थियों के नहीं रुकने पर पुलिस ने बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया। जिसके बाद अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पहुंचे। यहां खास बात यह रही कि यहां नॉर्मलाइजेशन के विरोध में आंदोलन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों को जाने-माने शिक्षक खान सर और गुरु रहमान का भी साथ मिला।

बताया जा रहा है कि धरनास्थल पहुंचे खान सर और गुरु रहमान नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ छात्रों के प्रोटेस्ट के समर्थन में नजर आए। खान सर ने कहा कि नॉर्मलाइजेशन आने से अभ्यर्थियों को काफी दिक्कत होगी।हम भी मांग करते हैं कि नॉर्मलाइजेशन पर सरकार अपना रुख स्पष्ट करते हुए इसे खारिज करे।

खान सर ने कहा कि वे लोग हर हाल में नॉर्मलाइजेशन को रद्द करवाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात करेंगे। बताते चलें कि खान सर ने हाल ही में सीएम नीतीश कुमार से 2 बार अलग-अलग मुद्दों को लेकर मुलाकात की है। वहीं गुरु रहमान ने भी नॉर्मलाइजेशन को रद्द करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *