लाइव पलामू न्यूज: बुधवार को पवन कुमार की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को JPSC के अध्यक्ष के पद पर जल्द नियुक्ति करने का निर्देश दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि JPSC के अध्यक्ष का पद रिक्त होने की वजह से कई नियुक्तियों पर असर पड़ रहा है। इसलिए सरकार जल्द से जल्द अध्यक्ष पद पर नियुक्ति करें। सुनवाई के दौरान प्रार्थी के अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने कोर्ट को बताया कि JPSC जैसी महत्वपूर्ण संस्था के अध्यक्ष का पद लगभग तीन महीने से रिक्त है।
11वीं से लेकर 13वीं JPSC के मेंस की परीक्षा जून महीने में ही हो गयी। लेकिन अध्यक्ष का पद खाली रहने की वजह से इंटरव्यू और रिजल्ट की प्रक्रिया बाधित हो रही है। JPSC की ओर से पक्ष रख रहे अधिवक्ता संजोय पीपरवाल ने कोर्ट को बताया कि नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है और जल्द की अध्यक्ष की नियुक्ति हो जायेगी।