लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: जिले में पुलिस द्वारा अफीम की खेती के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने हेरहंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आसुए गांव के पास अभियान चलाकर चार एकड़ में लगाई गई अफीम की खेती को नष्ट कर दिया।
दरअसल, लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि आसुए गांव के पास अफीम तस्करअफीम की खेती हेतु प्रयासरत है। जिसके बाद ड्रोन के माध्यम से छानबीन कर थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह पवैया के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने चिन्हित स्थान पर छापेमारी की तो पाया कि अफीम के छोटे-छोटे पौधे उग आए हैं। जिसके बाद टीम ने ट्रैक्टर के माध्यम से लगभग चार एकड़ भूमि में लगाई गई अफीम की फसल को रौंद डाला।
इस संबंध में एसपी कुमार गौरव ने बताया कि लातेहार जिले के जिन इलाकों में अफीम की खेती की सूचना मिलती आई है। उन स्थानों में ड्रोन और सेटेलाइट के माध्यम से निगरानी की जा रही है। एसपी ने कहा कि पुलिस द्वारा अफीम की खेती के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी की जा रही है और उसे नष्ट भी किया जा रहा है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि तस्करों द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को लोभ देकर इस प्रकार की खेती में लगाया जाता है। थोड़े से पैसों के लालच में ग्रामीण अपने गांव के साथ-साथ स्वयं के भविष्य भी बर्बाद कर लेते हैं।