लाइव पलामू न्यूज: बासुकीनाथ मंदिर के गर्भगृह में पूजा के दौरान दिन दहाड़े महिला श्रद्धालु की कान के सोने की बालियों की चोरी हो गयी। जिसके बाद जरमुंडी थाना में मामला दर्ज कराया गया है। बताया जा रहा है कि मुताबिक चितरा निवासी डाक्टर अरूण कुमार मंडल की पत्नी प्रतिमा देवी की कान बाली बासुकीनाथ मंदिर में पूजा करने के दौरान चोरी हो गयी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा के आधार पर चोर की पहचान की है।
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि गर्भगृह में जलार्पण के दौरान एक पीला जैकेट और टोपी पहना शख्स आता है और महिला के कान की बाली पार कर मौके पर से गायब हो जाता है। फुटेज में चोर का चेहरा साफ नजर आया है। फिलहाल पुलिस चोर की पहचान करने और उसकी तलाश में जुटी है। बताते चलें कि मंदिर प्रांगण में सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था होती है। बावजूद इसके चोरी की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खडा कर दिया है।