लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: बुधवार को पलामू पुलिस ने जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया। एसपी रीष्मा रमेशन की अध्यक्षता में मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र में लगाये गये विशेष शिविर में लोगों की समस्याओं को सुना गया और उसका समाधान किया गया। इस दौरान पलामू एसपी रिस्मा रमेशन ने कई थाना क्षेत्रों से समस्याएं लेकर आये लोगों की शिकायतें सुनकर ऑन द स्पॉट उनका समाधान किया।
एसपी ने जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश भी दिये। मौके पर प्रशिक्षु आईपीएस दिव्यांशु शुक्ला, सदर सीओ अमरदीप बल्होत्रा, सदर डीएसपी मनी भूषण प्रसाद सहित जिले सभी थाना प्रभारी मौजूद थें। बता दें कि झारखंड डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देशानुसार राज्य के सभी जिलों में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है। कार्यक्रम में 18 मुख्य मुद्दों पर आम जनता की समस्याएं सुनकर उनकी मदद की गई।