लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: रविवार को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) नीरज कुमार श्रीवास्तव ने केंद्रीय कारा का निरीक्षण किया। उन्होंने जेल की स्थितियों का जायजा लेते हुए बन्दियों के हित में कई निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जेल में बंद बन्दियों के लिए आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड व राशन कार्ड बनाने के लिए जेल में कैम्प लगाने का निर्देश देते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड बन जाने से सरकारी अस्पताल के अलावे आयुष्मान कार्ड वाले हॉस्पिटल में लोगों को पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि आज 31 लोगों को पहले फेज में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लोगों को चिन्हित किया गया है। वहीं बन्दियों के परिजन को राशन कार्ड आधार कार्ड व मोबाइल के साथ बुलाया गया है जिससे उनका आयुष्मान कार्ड बन सके। इस दौरान पीडीजे ने बन्दियों से अधिवक्ता के बारे में जानकारी प्राप्त किया। जिस पर बन्दियों ने बताया कि सभी लोग अधिवक्ता हैं। कुछ लोग प्राइवेट व कुछ लोग को डालसा से एलएडीसी के अधिवक्ता मिले हैं।
उल्लेखनीय है कि झालसा के निर्देशानुसार व पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया था। पीडीजे नीरज कुमार श्रीवास्तव के जेल निरीक्षण के क्रम में बन्दियों ने खुलकर अपनी बात रखी।
मौके पर सीजेएम आनंद सिंह, काराधीक्षक भगीरथ करजी, जेलर प्रमोद कुमार, लीगल एड डिफेन्स काउंसिल के चीफ अमिताभ चंद सिंह, डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय, असिस्टेंट वीर विक्रम वक्स राय, पुष्कर राज, कुमारी नीतू सिंह, डालसा कार्यालय के असिस्टेंट संजीव सिंह के अलावे जेल पीएलभी व जेल कर्मी समेत दर्जनों बन्दी उपस्थित थें।