लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: जिले से बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां रविवार को हुसैनाबाद थाना के देवरी रोड स्थित नर्तकी मुहल्ले में दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतका की पहचान 25 वर्षीय पूजा कुमारी के रूप में हुई है। इस संबंध में परिजनों ने बताया कि रविवार को बाइक सवार दो लोग नर्तकी मोहल्ला पहुंचे। जहां उन्होंने फोन कर पूजा को घर से बाहर बुलाया। जिसके बाद उसके घर से बाहर निकलने पर बाइक सवार दोनों उससे बातें करने लगे।
इसी बीच एक ने पूजा के सिर में गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर दोनों मौके से फरार हो गए। इधर गोली चलने की आवाज सुन परिजन और आसपास के लोग बाहर निकले और पूजा को उठाकर तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर घटना की सूचना पर एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब और थाना प्रभारी संजय कुमार यादव घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। इधर घटना की सूचना पर हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव घटनास्थल पहुंचे व घटना की जानकारी ली और अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर पुलिस पदाधिकारियों को अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।
वहीं घटना के बाद एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब ने आसपास के सीसीटीवी को खंगाला और कई लोगों से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस के हाथ अपराधियों का सुराग लग गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।
इस संबंध में एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि प्रेम प्रसंग में पूजा कुमारी की हत्या की गई है। हत्या के मुख्य आरोपी सहित कांड में संलिप्त अन्य आरोपियों को गिफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इधर, घटना से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने जपला-दंगवार मुख्य पथ को जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी और नागरिकों को सुरक्षा देने की मांग कर रहे थें।