लाइव पलामू न्यूज: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में महाशिवरात्रि में भव्य आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जाएगी। जिसकी तैयारी जोरों शोरों से चल रही है।परंपरानुसार बुधवार को परिसर स्थित 10 मंदिरों के पंचशूल उतारे गए।

पंचशूल को नीचे उतारने के साथ ही इसे स्पर्श करने और माथा टेकने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बता दें कि महाशिवरात्रि से एक दिन पहले फाल्गुन कृष्ण द्वादशी तिथि, 25 फरवरी को सभी पंचशूलों की विशेष पूजा की जाएगी। तत्पश्चात सभी मंदिरों के शिखर पर पंचशूल लगा दिए जाएंगे।