लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर : उंटारी रोड थाना क्षेत्र के लहर बंजारी पंचायत के सिरहा गांव में शराबी पति ने पत्नी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। मृतका की पहचान रंजीत कुमार यादव की पत्नी रिंकी देवी के रुप में हुई है। इस संबंध में रंजीत की मां मानवती कुंवर ने बताया कि रात के करीब नौ बजे रंजीत शराब के नशे में चूर होकर घर आया और अपनी पत्नी से झगड़ा करने लगा।

इसी बीच उसने धारदार हथियार से पत्नी पर वार कर दिया। जिससे रिंकी जमीन पर गिर गयी। इधर रंजीत अपने एक वर्षीय बेटे विशाल को लेकर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने गंभीर हालत में जमीन पर पड़ी रिंकी को नजदीकी अस्पताल गढ़वा भेजा।
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि रंजीत की शादी दो वर्ष पूर्व पलामू के लठैया के निकट स्थित तरीपर गांव में हुई थी। वह नशे का आदी था।