लाइव पलामू न्यूज/ मेदिनीनगर : बुधवार देर शाम शहर थाना क्षेत्र के नवाटोली स्थित डॉ. आरपी सिन्हा अस्पताल के सामने दो गुटों में हुए विवाद के बाद फायरिंग हुई।

क्या है मामला :-
घटना उस वक्त घटी जब एक दुकान पर चार युवक और एक युवती मौजूद थें। इसी दौरान दूसरे पक्ष के कुछ युवक चाकू लेकर वहां पहुंचे और दोनों पक्षों में किसी बात पर विवाद बढ़ गया। वहां पहले से मौजूद युवकों में से एक ने पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी। हालांकि किसी को गोली नहीं लगी। फायरिंग के बाद कुछ युवक वहां से फरार हो गए।
इधर घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए सभी युवक पहाड़ी मोहल्ला निवासी हैं। इस बात पर शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार ने बताया कि फायरिंग करने वाले युवक की पहचान कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।