A vicious criminal of Sujit Sinha gang arrested : पलामू पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दरअसल, पुलिस ने कुख्यात अपराधी सरगना सुजीत सिन्हा गैंग से जुड़े एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से दो हथियार, गोली, मोबाइल फोन, फर्जी आधार कार्ड आदि बरामद किए गए। सोमवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

इस बाबत सोमवार को प्रेसवार्ता करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी सरगना सुजीत सिन्हा गैंग से जुड़े हरि तिवारी उर्फ धीरेन्द्र कुमार तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। हरि तिवारी पर 35 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
2012 से हरि तिवारी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। दरअसल, जनवरी 2025 में मेदिनीनगर के बैरिया स्थित हाउसिंग कॉलोनी में केके मेमोरियल के बगल में स्थित अर्द्धनिर्मित मकान में अपराध की योजना बनाते छह अपराधी पकड़े गए थें।
सभी अपराधियों को हरि तिवारी ने एकजुट किया था। उनकी योजना आपराधिक घटना को अंजाम देने की थी। इस कांड में हरि तिवारी फरार चल रहा था। हरि तिवारी के पास से एक फर्जी आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है।