लाइव पलामू न्यूज : प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन झारखंड के संरक्षक सह भाजपा कार्यकर्ता अविनाश वर्मा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वक्फ बिल संशोधन के खिलाफ जिस प्रकार बंगाल में हिंसा जारी है यह अत्यंत पीड़ादायक और चिंतनीय है।

उन्होंने आगे कहा कि उपद्रवियों द्वारा हिंदू परिवारों और भाजपा कार्यकर्ताओं को लक्ष्य बनाकर घरों को जलाया झा रहा है। मंदिरों को जलाया जा रहा है। बंगाल में ममता बनर्जी के शासनकाल से ही लगातार हिंदुओं और भाजपा कार्यकताओं पर अत्याचार जारी है।
उन्होंने नड्डा से अपील किया कि जल्द से जल्द सर्वसम्मति से बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। वहीं भाजपा द्वारा आयोजित सभी आयोजनों को रद्द किया जाए और बंगाल के सभी पीड़ितों से मिलने के लिए सक्रिय सदस्यों की एक टीम जाए जिससे उनका मनोबल बना रहे।