LIVE PALAMU NEWS DESK : गुरुवार को लगातार दूसरे दिन पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा पार से गोलाबारी की। जिसमें भारतीय सेना के जवान दिनेश कुमार शहीद हो गये।

सेना के नगरोटा मुख्यालय के व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर लिखा, जीओसी और व्हाइट नाइट कोर के सभी रैंक 5 फील्ड रेजीमेंट के लांस नायक दिनेश कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं।
जिन्होंने 7 मई 2025 को पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में अपने प्राणों की आहुति दी। हम पुंछ सेक्टर में मासूम नागरिकों पर किये गये टारगेट अटैक के सभी पीड़ितों संग खड़े हैं।
बताते चलें कि भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान काफी बौखलाहट है। ‘लाइव पलामू न्यूज’ जम्मू-कश्मीर में (एलओसी) पाकिस्तान सीजफायर तोड़ते हुए अंधाधुंध फायरिंग कर रहा है।
पाकिस्तान रिहायशी इलाकों को निशाना बना है। बताया जा रहा है कि सीमा पार स्थित गांवों में मोर्टार गोले दागे गये हैं। पुंछ और तंगधार में अबतक 15 लोगों की मौत की सूचना है। वहीं 43 लोग घायल हो गये हैं। ‘लाइव पलामू न्यूज’ बता दें कि 7 -8 मई की रात पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा, बारामूला, उरी सहित अखनूर इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार छोटे हथियारों और तोपों का उपयोग करते हुए फायरिंग की।
भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की संभावित जवाबी कार्रवाई को लेकर सेना अलर्ट मोड पर है।