धनबाद : जिले के बीआईटी सिंदरी परिसर में सोमवार देर रात छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना में तीन छात्र घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात फर्स्ट और थर्ड इयर के छात्रों के बीच मामूली सी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ।

जो देखते ही देखते बढ़ गया और मारपीट में तब्दील हो गया। इसके बाद छात्रों ने कैंटीन में भी खूब उत्पात मचाया। इस घटना में प्रथम वर्ष के तीन छात्र घायल हो गये हैं। घटना के बाद बीआईटी प्रशासन घटना में शामिल छात्रों को चिन्हित करने में जुटी है।