लातेहार : युवक की मौत से गुस्साये लोगों ने बुधवार को करीब दो घंटा तक रांची-डालटेनगंज मुख्यमार्ग (NH-75) को जाम कर आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया था। पुलिस और प्रशासन के समझाने के बावजूद भी जाम मुक्त नहीं किया गया। अंतत: पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ तितर बितर किया और NH को जाम मुक्त कराया।

इधर सड़क जाम में आई महिला ने बताया कि मंगलवार देर रात पुलिस सादे लिबास में गांव पहुंची और कई लोगों के साथ अंधाधुंध मारपीट की। जहां पिटाई से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया।

वहीं पूरे मामले पर एसडीपीओ अरविंद कुमार ने बताया कि घटना को लेकर मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही व्यक्ति की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

घटना से पुलिस का इंकार :- 

इधर पुलिस ने इस घटना से इनकार करते हुए कहा कि अवैध निर्माण की सूचना पर पुलिस गांव गयी थी। वहां ग्रामीणों ने उन पर हमला किया था। इसमें थाना प्रभारी समेत आठ पुलिस कर्मी घायल हो गये थे।

पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनमें रौशन कुमार, पिंटू कुमार, सुनिल कुमार, पंकज कुमार और जितेन्द्र कुमार साव शामिल हैं।

बताते चलें कि लातेहार में ऑनलाइन जमीन की त्रुटि वर्षो से चली आ रही है। स्थानीय विधायकों ने भी  त्रुटि सुधार को लेकर सरकार को ध्यान आकृष्ट कराया है। लेकिन रिजल्ट जीरो है। लोग जमीन कब्जाने के लिए मारपीट तक करते नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *