LIVE PALAMU NEWS DESK/ BOKARO : जिले से बेहद दर्दनाक घटना सामने. आई है। जहां बुधवार देर रात अपराधियों ने गोली मारकर पिता पिता के सामने ही बेटे की हत्या कर दी। घटना जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के कुकुरलिलवा स्थित चेरकी पहरी की है। अपराधियों ने मृतक के पिता को बिना कुछ कहे ही छोड़ दिया।

विधायक जयराम महतो पहुंचे घटनास्थल :-
घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। इधर घटना की सूचना पर विधायक जयराम महतो विवाह समारोह से सीधे घटनास्थल पहुंचे। जहां उन्होंने घटनास्थल का मुआयना कर संबंधित अधिकारियों से बात कर तत्काल कार्रवाई की मांग की।