LIVE PALAMU NEWS DESK : JNU के बाद अब जामिया मिलिया इस्लामिया ने भी तुर्की के सभी एजुकेशनल संस्थानों से हुए सभी एमओयू को रद्द कर दिया है। जहां जेएनयू ने तुर्की की इनोन यूनिवर्सिटी से एमओयू सस्पेंड करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया था। इसी के साथ ही कानपुर यूनिवर्सिटी ने भी तुर्की के यूनिवर्सिटी से अपना समझौता तोड़ लिया है।

“हमने तुर्की के सभी एजुकेशनल संस्थान के साथ अपने सभी सहयोग को अगली सूचना तक रद्द कर दिया है। जामिया सरकार और देश के साथ खड़ा है।”
प्रो. साइमा सईद मुख्य जनसंपर्क
अधिकारी,जामिया मिल्लिया इस्लामिया

कानपुर यूनिवर्सिटी ने भी रद्द किया MOU :-
बता दें कि उत्तर प्रदेश की कानपुर यूनिवर्सिटी ने भी तुर्की की इस्तांबुल यूनिवर्सिटी के साथ किए गए MoU को रद्द कर दिया है। वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी भी अपने इंटरनेशनल एजुकेशनल समझौते की समीक्षा कर रही है। एक अधिकारी ने इसे लेकर कहा, “हम सभी एमओयू की समीक्षा कर रहे हैं। समीक्षा के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।”
उल्लेखनीय है कि जेएनयू ने सबसे पहले तुर्की की इनोनू यूनिवर्सिटी के साथ अपने एएमयू को रद्द किया था। इस संबंध में JNU की वाइस चांसलर शांतिश्री डी पंडित ने कहा, “तुर्की के विरोध में जेएनयू ने तुर्की की इनोनू यूनिवर्सिटी के साथ द्विपक्षीय समझौते को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया है।
जेएनयू भारतीय टैक्सपेयर के पैसों पर चलती है। हमारा कर्तव्य है भारत हित के साथ। जेएनयू का यह संदेश है कि वो देश के साथ है। हम इंडियन आर्मी को कंप्लीट सपोर्ट देते हैं आगे कहा, “जिसने हमारे दुश्मन देश का साथ दिया उसकी मदद की हम उसे देश से संबंध रखना ठीक नहीं समझते। हम उसका बॉयकॉट करते हैं।