लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा : गढ़वा पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने शहर के एक ज्वेलरी शॉप में चोरी होने से पहले ही चोरों को धर दबोचा है। दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ज्वेलरी शॉप और बैंक लूट करने वाला बिहार-झारखंड के दुर्दांत अपराधी धीरज मिश्रा के गिरोह 22.09.2025 को सुबह 10:00 बजे गढ़वा में आकर किसी ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

ततपश्चात पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। छापामारी टीम सादे लिबास में अलग-अलग स्वर्ण दुकानों के आसपास निगरानी रख रही थी। इसी क्रम में करीब 2:30 बजे दो बाइक एवं 01 स्कूटी से 08 व्यक्ति संदेहास्पद स्थिति में डाल्टनगंज से टंडवा चौक की ओर आते हुए दिखे।

जब इन्हें बैरिकेट लगाकर रोकने का प्रयास किया गया, तब ये लोग गाड़ी घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन पुलिस की तत्परता से सभी को दौड़ाकर पकड़ लिया गया।इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 06 देशी कट्टा, 10 जिंदा गोली, 02 चाकू, 08 मोबाइल, 02 बाईक, 01 स्कूटी एवं 15000 रुपया नगद बरामद किया। पुलिस ने मंगलवार को अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इनके गिरोह में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *