गढ़वा : मंगलवार को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने आज समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया।

आज के जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए फरियादियों की समस्याएँ बारी-बारी से सुनी गईं तथा यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया।
उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्याओं को रखते हुए सर्वप्रथम सदर प्रखंड के ग्राम छतरपुर से आये दिव्यांग व्यक्ति चन्दन कुमार ने बताया कि उन्हें अबुआ आवास योजना का लाभ मिला हुआ है। परन्तु अबुआ आवास योजना की प्राप्त राशि की निकासी वे नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि उनका खाता संख्या होल्ड है।
नगर उंटारी प्रखंड के निवासियों ने पूर्व निर्धारित स्थल पर बस स्टैंड बनवाने के संबंध में आवेदन समर्पित किया है। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित बस स्टैंड अति महत्वपूर्ण है। उक्त प्रस्तावित बस स्टैंड से तीन राज्यों कि सीमा सटती है। परन्तु किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा इसके निर्माण हेतु किसी प्रकार कि पहल नहीं कि जा रही है। बस स्टैंड नहीं होने कि वजह से विभिन्न राज्यों से आने वाले यात्रियों को कई कठिनाइयों कि सामना करना पड़ता है। साथ ही स्थाई बस स्टैंड नहीं होने के चलते गाड़िया मुख्य सड़क पर खड़ी रहती है, जिसके कारण अनायास ही जाम कि समस्या बनी रहती है।
रमना प्रखंड के कविशा निवासी उदय रजवार ने उपायुक्त से अपनी वृद्धावस्था पेंशन की राशि विगत एक वर्ष से बंद होने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि विगत 1 वर्ष से पेंशन की राशि बंद होने के कारण आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
प्रखंड नगर उंटारी के जतपुरा निवासी मानक चंद्र शुक्ला ने आवेदन समर्पित करते हुए एनएच 75 सड़क के चौड़ीकरण के क्रम में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा भुगतान नहीं होने की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि मुआवजा राशि भुगतान हेतु उन्होंने सभी कागजी प्रक्रियाओं को पूर्ण कर लिया है तथा नवंबर 2022 से ही मुआवजा राशि की भुगतान हेतु प्रयासरत है परंतु इतने दिनों बाद भी संबधित कार्यालय द्वारा मुआवजा की राशि का भुगतान नहीं किया गया है।