LIVE PALAMU NEWS DESK : गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई चीजों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वह एक अक्टूबर से फार्मास्यूटिकल दवाओं पर 100%, रसोई कैबिनेट और बाथरूम वैनिटी पर 50%, असबाबवाला फर्नीचर पर 30% और भारी ट्रकों पर 25% आयात कर लगाएंगे। इसकी जानकारी ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर दी।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया कि इस कदम का मकसद घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करना है। सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने
कहा- ‘1 अक्टूबर, 2025 से, हम किसी भी ब्रांडेड या पेटेंटेड दवा उत्पाद पर 100% टैरिफ लगाएंगे। कंपनियों पर टैक्स तभी माफ़ होगा अगर वे अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बना रही हों। “ब्रेकिंग ग्राउंड” या “अंडर कंस्ट्रक्शन” की स्थिति में वे कंपनियां टैक्स से छूट पाएंगी।
वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि दवा शुल्क उन कंपनियों पर लागू नहीं होंगे जो संयुक्त राज्य अमेरिका में विनिर्माण संयंत्र बना रही हैं। अतिरिक्त टैरिफ से पहले से ही बढ़ी हुई मुद्रास्फीति और बढ़ने का खतरा है, वहीं आर्थिक विकास धीमा होने का भी खतरा है।