पलामू: बिश्रामपुर नगर परिषद क्षेत्र के रेहला स्थित संत पॉल कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। दीप प्रज्वलन का कार्य पलामू के अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, जिला सूचना एवं संपर्क पदाधिकारी आशिम कुमार, अंचल अधिकारी राकेश तिवारी, स्कूल निदेशक साइमन मैथ्यु एशले और संस्थान की सचिव रीना ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। निदेशक साइमन मैथ्यु एशले ने सभी अतिथियों को बुके भेंटकर सम्मानित किया और अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने और आत्मविश्वास बढ़ाने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं।
उत्सव के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। नृत्य, नाटक, लोककला और आधुनिक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों की हर प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी।
अपर समाहर्ता कुंदन कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भागीदारी से उनका सर्वांगीण विकास होता है। वहीं अंचलाधिकारी राकेश तिवारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का आयोजन बच्चों की छिपी प्रतिभा को उजागर करने का सराहनीय प्रयास है। जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी आशिम कुमार ने बच्चों को समाज और संस्कृति से जुड़े रहने की प्रेरणा दी।
मौके पर संत तुलसीदास डिग्री कॉलेज के सचिव शशिनाथ चौबे, महेंद्र चौबे, बीस सूत्री अध्यक्ष रामचंद्र दीक्षित, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम का संचालन शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मिलकर किया।