LIVE PALAMU NEWS DESK: झारखंड शराब घोटाले की जांच कर रही ACB ने कमर्शियल टैक्स कमिश्नर और पूर्व में उत्पाद विभाग में कमिश्नर के रूप में योगदान दे चुके IAS अधिकारी अमित कुमार को पूछताछ के लिए तलब किया है।

गुरुवार को समन भेजकर ACB ने शुक्रवार को पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले इस मामले में IAS मुकेश कुमार, मनोज कुमार, जमशेदपुर के DC कर्ण सत्यार्थी, रामगढ़ डीसी फैज अहमद मुमताज से भी ACB पूछताछ कर चुकी है।
जांच में ACB को पता चला है कि IAS अमित कुमार जब उत्पाद विभाग के आयुक्त थे, तब विजन और मार्शन नाम की कंपनियों में से एक की बैंक गारंटी फर्जी थी। लेकिन इस पर उन्होंने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
बताते चलें कि झारखंड में हुए शराब घोटाला मामले में ACB ने उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग तत्कालीन सचिव विनय चौबे सहित 13 लोगों पर नामजद एफआईआर कराया है। इस केस में पहली गिरफ्तारी वरीय IAS अधिकारी विनय चौबे की हुई थी।