गढ़वा : गढ़वा जिले के केतार प्रखंड अंतर्गत ग्राम परती कुशवानी के जन वितरण प्रणाली विक्रेता चन्द्रदेव बैठा को आवंटित अनुज्ञप्ति संख्या 11/2003 को जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया।

उक्त कार्रवाई झारखंड लक्षित जन वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश के तहत निर्धारित शर्तों एवं प्रावधानों के कथित उल्लंघन की प्राप्त शिकायतों के जांचोंपरांत की गई। आरोपों के सत्यापन में पाया गया कि संबंधित उचित मूल्य दुकान के संचालन में अनियमितताएँ हैं। जिसके आधार पर अनुज्ञप्ति को निरस्त कर दिया गया।