लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर : शुक्रवार को अपर समाहर्ता कुंदन कुमार ने पाटन अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दाखिल-खारिज,आय,जाति व आवासीय प्रमाण पत्रों की समीक्षा करते हुए सभी दस्तावेजों को समय पर निर्गत करने का निर्देश दिया। इसके अलावे राजस्व वसूली के लक्ष्य को हर हाल में पूर्ण करने की बात कही।

अपर समाहर्ता ने म्यूटेशन स्वीकृति एवं भू मापी स्वीकृति से संबंधित मामलों की जांच की।उन्होंने सीओ को परिशोधन पोर्टल का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने की बात कही ताकि आमजन भूमि से जुड़े शिकायत इस पोर्टल के माध्यम से कर सकें।
इसी तरह वे रिजेक्ट म्यूटेशन के कारणों से भी अवगत हुए।उन्होंने लैंड डिमार्केशन,नीलाम पत्र वाद,अवैध जमा बंदी,ई-रेवेन्यू कोर्ट,लगान रसीद निर्गत करने संबंधित आदि की जांच करते हुए सरकार द्वारा निर्धारित नियमानुसार निष्पादन करने को लेकर सीओ को निर्देशित किया।मौके पर पाटन सीओ राकेश श्रीवास्तव,ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पंकज कुमार पांडेय,सीआई व कर्मचारी उपस्थित रहे।