LIVE PALAMU NEWS DESK : विगत 23 अप्रैल से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में रहे बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार को भारत को सौंप दिया गया है। वहीं भारत ने भी पाकिस्तान के एक रेंजर्स जवान को वापस किया है। सेना ने इस बात पुष्टि की है।

बताया जा रहा है कि 23 अप्रैल 2025 को पूर्नम कुमार गलती से सीमा पार कर गये थे, जिसके बाद से वे पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में थें। पाकिस्तान रेंजर्स ने बुधवार सुबह 10:30 बजे अटारी बॉर्डर पर उन्हें बीएसएफ को सौंप दिया। बता दें कि राजस्थान के श्रीगंगानगर में भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी रेंजर को गिरफ्तार किया था।
पाक रेंजर बॉर्डर क्रॉस कर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान सीमा पर मुस्तैद जवानों की नजर उस पर पड़ी और रेंजर को पकड़ लिया गया था। हालांकि, अब भारत ने पाकिस्तान के रेंजर को एक्सेंज में उसको सौंप दिया है।
बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बातचीत हुई। ततपश्चात शांतिपूर्ण ढंग और निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत अदला-बदली की गयी।