चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र स्थित एनटीपीसी फ्लाई एश लोडिंग जोन में शनिवार देर रात अपराधियों ने दहशत फैलाने के इरादे से दो हाईवा ट्रकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस दौरान एक ट्रक के केबिन में गोली भी लगी, लेकिन संयोगवश चालक बाल-बाल बच गया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने मौके पर अमन साहू गैंग के नाम से पर्चा फेंका, जिसमें लिखा था कि जो लोग बिना “मैनेज” काम करेंगे, उन्हें गंभीर अंजाम भुगतना होगा। जानकारी के अनुसार, तीन नकाबपोश बदमाश एक बाइक पर सवार होकर मौके पर पहुंचे और आते ही ट्रकों को निशाना बनाया।

Jugnoo
Jugnoo अब आपके शहर डालटनगंज में

 जिन हाईवा पर गोलीबारी हुई, उनका नंबर JH-02 BT 7256 और JH-02 BT 4797 बताया गया है। पहली गाड़ी के केबिन में गोली लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जबकि दूसरी गाड़ी पर भी लगभग पांच राउंड फायरिंग की गई। गनीमत रही कि दोनों ट्रकों के चालक इस वारदात में सुरक्षित बच निकले। पर्चे में “राहुल सिंह, अमन साहू गैंग” का नाम दर्ज है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *